रेनवाल। रेनवाल कस्बे में हो रहे राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में कस्बे की सर्वोत्तम इंटरनेशनल एकेडमी की महिला खो खो टीम फाइनल में पहुंची।टीम कैप्टन ममता और उसकी टीम को डायरेक्टर मनीष दाधीच एवम् समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
टीम में कैप्टन ममता, खुशी,शिवानी, प्रिया, आयुषी, भावना, अविका गुंजन राधिका ने भाग लिया। टीम प्रभारी सुश्री पूजा एवम् कोमल एवं महिला अन्य टीम प्रभारी भावना, संगीता पुरुष टीम प्रभारी मदन लाल जांगिड़ एवम् महेश कुमार मौजूद रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)