माॅडर्न पब्लिक स्कूल ने किया नानी बाईरो मायरा की कलश यात्रा का जोरदार स्वागत

रेनवाल। कस्बे में हो रही नानी बाईरो मायरा कथा की निकाली गई आज ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा का माॅडर्न पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिवार द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कलश यात्रा में शामिल 2100 महिलाऐ,कई सजीव धार्मिक झांकीया,हाथी-घोडे,बैण्ड बाजे के साथ निकली विशाल कलश यात्रा का संस्थाप्रधान बलवीरसिंह राठौड,दौलतसिंह खंगारोत के सानिध्य में विद्यालय स्टाफ एवं बच्चो तथा अभिभावको के द्वारा काफी देर तक पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर कथावाचक पण्डित चन्द्रप्रकाश शास्त्री का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने