विशाल नवम कावड़ यात्रा के पोस्टर का किया विमोचन

 



चौमूं।  दिनांक 21 अगस्त 2023 को बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ चौमूं  के तत्वाधान में प्राचीन धाम श्री मालेश्वर महादेव मंदिर महार कला से चौमूं स्थित मदन मोहन जी का मंदिर बापू बाजार तक आने वाली कावड़ यात्रा के पोस्टर का विमोचन चौमूं उपसभापति किरण शर्मा, सीमेंट व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा , एनएसयूआई पूर्व नगर अध्यक्ष महेश शर्मा आदि द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर कावड़ संघ के अध्यक्ष कुमार गौरव सैनी,  श्याम विजय शर्मा, अटल मेठी, राजेंद्र गुलिया, रमेश देवन्दा ,केदार छीपा, कमल सैनी, सिद्धांत जैन ,गौरी शंकर छिपा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सभी व्यापारियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने