रेनवाल। शहर के गुरुकुल एकेडमी में मानसूनी बारिश के मौसम में विद्यालय में रैनी डे मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधान योगेश जोशी ने बच्चो को बारिश और वृक्षों का हमारे जीवन में महत्व समझाया।
रैनी डे पर विद्यालय के किड्स ग्रुप के विद्यार्थीयो के द्वारा बादल , इंद्रधनुष आदि की वेशभूषा धारण कर नृत्य किया गया।
इस अवसर पर अनवी अजमेरा, जिया अजमेरा, राधे पारीक, निहारिका, रक्षित, जिवेश, श्रष्टि, वैभव, दीपाली, निव्या, राधिका , किंजल, समयक, कृतिका, परिधि, भुविका, आराध्या , तन्वी यशराज , रेयांश, हर्षित आदि ने प्रस्तुति दी।
इस मौके पर कैलाश शर्मा, रवि पारीक , सुरेश सारवान, रेखा जोशी, योगेश शर्मा, गजेंद्र सिंह,योगिता सोलंकी,नरेंद्र दग्गड,यामिनी जैन, अंतिमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।(विष्णु जाखोडिया की रिपोर्ट)