वेलकम पार्टी ताल 2023 का हुआ आयोजन, सुनील मिस्टर ताल व बिलकिस बानो बनी मिस ताल



श्रीमाथोपुर। कस्बे के महात्मा  गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, श्रीमाधोपुर में वेलकम पार्टी ताल 2023 का आयोजन धूम-धाम से किया गया। 

कार्यक्रम प्रभारी वीरेन्द्र यादव व  सुशीला देवी ने बताया कि मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफसर (डॉ) अनिल कुमार रॉय (कुलपति-शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर), विशिष्ट अतिथि डॉ. आई.यू. खान (एसोशियट प्रोफेसर चित्रकला विभाग, डीन स्टुडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, राजस्थान विश्विद्यालय, जयपुर), डॉ.सौरभ अग्रवाल (प्राचार्य राजकीय संस्कृत कॉलेज, श्रीमाधोपुर), संस्था अध्यक्षा पार्वती देवी, निदेशक मोहर सिंह खर्रा, सचिव गीता खर्रा व प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी, उपप्राचार्य विजेंद्र पूनिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने आगुन्तकों का शॉल-साफा व् माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। 
डॉ.वी.के. सैनी ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए लक्ष्य पर डटे रहने की सीख दी, सभी को शिक्षा, खेल व समाज से जुड़ने की प्रेरणा दी एवं अपनी आंतरिक प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। 

हिन्दी व्याख्याता जितेन्द्र सिंह दायमा एवं मांगीलाल कुमावत के सानिध्य मेंं विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट परिणाम तथा मेरिट में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को स्व.प्रताप सिंह खर्रा स्मृति योग्यता छात्रवृति से नवाजा, गया।  

टॉपर्स को चेक, स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकीय सेवा में चयन विधार्थियो को कुलपति महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया गया। 

पत्रकार बंधुओं को पुष्पहार पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । व्याख्याता नीलम शर्मा  ने बताया की कार्यक्रम में मिस्टर ताल सुनिल सैनी व मिस ताल बिलकिश बानो (बीएससी-प्रथम वर्ष) को चुना गया। 
राकेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। गणेश वंदना मानसी एवं रोहित द्वारा की गई। सोनल शर्मा द्वारा रंगीलो म्हारा ढोलणा पर शानदार प्रस्तुति दी गई। 


कोमल सैनी व संजय मंगावा द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए, योगेश ढेबाणा द्वारा शानदार पेरोडी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता  प्रमोद वर्मा व अभिषेक कुमावत ने किया। कार्यक्रम में म्यूजिक संचालन आनंद बबेरवाल ने किया। 


एंकर पवन वर्मा, रजनीश वर्मा, शिम्भू सैनी, उपेश सैनी, हेमलता सैनी, श्रवण कुमावत थे। निर्णायक मंडल में दीपक कुमावत, अनिता शर्मा, मनोज कुमार थे। 

इस अवसर पर व्याख्याता बृजमोहन यादव, आशा सैनी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सानिध्य में मतदान की शपथ दिलवायी गयी। 

कार्यक्रम की बेस्ट परफोरमेंस छात्र वर्ग  में आयुष वर्मा को लीलण सिणगारी पर तथा छात्रा वर्ग में सुनिता चौधरी को कालबेलिया नृत्य पर शानदार प्रस्तुति के लिये सम्मानित किया गया।  समापन भाषण निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने दिया।  सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर रोहित शर्मा, दयाराम, कमलेश कुमार, श्याम  सामोता, श्रवणी सैनी, ममता चौधरी, सुमित्रा चौधरी,  शिव प्रसाद यादव, ममता यादव, प्रदीप शर्मा, राज सक्सेना, बबीता जोगपाल, शिवप्रसाद यादव सहित समस्त स्टाफ मोजूद था। (हरिओम वर्मा की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने