श्रीमाधोपुर । कस्बे के जी ०डी0 एम०एल ० पटवारी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी "उमंग" का आयोजन नव आगन्तुक छात्राओं के स्वागत समारोह के रूप में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोहर शरण दास ( महन्त गोपीनाथ मंदिर श्रीमाधोपुर ) विशिष्ट अतिथि डॉ सीता राम सैनी (डी0 आर0ए0 के पूर्व वैज्ञानिक ) डॉ सुमन शर्मा (प्राचार्या गोविन्दगढ़ )डॉ कनक गुप्ता प्रधानाचार्या रियोन स्कूल श्रीमाधोपुर) सचिव प्रियाशरण पटवारी प्राचार्या डॉ सुमित्रा गुप्ता के करकमलों व वैदिक मन्त्रोच्चारण से माॅ सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन सम्पन्न हुआ ।
भारतीय संस्कृति के अनुपालना स्वरूप समस्त देवों में पूजे जाने वाली सर्वप्रथम देव गणेश वन्दना छात्रा मनीषा एवं पूनम द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती वन्दना " या देवी सर्वभूतेषु " के उद्गार स्वरूप नृत्य छात्रा दीपिका , मुस्कान एवं टिशु ने किया।
अतिथि देवो भवः की श्रृंखला में समस्त पधारे हुए अतिथियों का छात्राओं एवं व्याख्यातागणों के द्वारा रोली, चन्दन व मोली बांधकर माल्यार्पण से स्वागत किया गया ।
इसी समय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेल कबड्डी प्रतियोगिता दातारामगढ़ में सम्पन्न प्रतिनिधित्व के खेल विभाग के कोच आशुतोष कुमावत, खेल प्रभारी घनश्याम डोरवाल, प्रबन्धक सुमन राठौर सहित 12 खिलाड़ियों , राजस्थान मिशन 2030 के जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता के द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता सिया शर्मा,
भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत कशिश अग्रवाल आर 0 आर0सी0सी O द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता पूनम कुमावत प्रथम एवं करीना वर्मा द्वितीय विजेता एवं एस0डी0 एम0 कार्यालय श्रीमाधोपुर के आदेशानुसार मतदान मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली छात्रा प्रथम स्थान दीपिका सोनी, पूजा योगी पलक सैनी द्वितीय स्थान निशा सोनी, अंजलि सैनी , योगिता कुमावत, तृतीय स्थान पिकीं कुमारी, काजल सतीजा, मेघा कसेरा,पोस्टर प्रतियोगिता में अनीता मीणा, प्रियंका नायक,
पूनम योगी, ज्योति समरिया, पिकी सैनी, सोनू जागिड, गुंजन कंवर, सुनीता कुड़ी रोटरी क्लब द्वारा आयोजित राष्ट्र कोकिला लता मंगेशकर की स्मृति में आयोजित गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्रा काजल सतीजा एवं निधि शर्मा को सम्मानित किया गया।
मिसफ्रेशर के चुनाव हेतु भारतीय संस्कृति का संरक्षण रखते एवं आधुनिक संस्कृति को अपनाते हुए बी०ए० प्रथम वर्ष की छात्राओं के मध्य तीन राउण्ड की प्रतियोगिता रखी गयी बढ़चढ कर छात्राओं ने भाग लिया ।
मिसफ्रेशर प्रतियोगिता रखी गयी जिसमें निर्णायक चित्रा लाटा, विजयलक्ष्मी सैनी के निर्णय प्रपत्र से काजल सतीजा व द्वितीय रनअप वन्दना बडाडरा को घोषित किया गया। काजल सतीजा को ताज व फ्रेशर सेश प्रतीक चिन्ह एवं वन्दना वडाडरा को भी प्रतीक चिन्ह देकर नवाजा गया।
कार्यक्रम के मध्य में ही एस0डी0 एम0 कार्यालय से स्वीप कार्यकम को लेकर पधारे राजेश कुमार अंकुर (रा 0 सी0 सैकण्डरी स्कूल श्रीमाधोपुर प्रधानाचार्य) हेमराज वर्मा, मुकेश कुमार, अशोक शर्मा द्वारा मतदान शपथ दिलाया गया व मतदान गीत पर नृत्य छात्राओं द्वारा सम्पन्न हुआ ।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अन्तर्गत एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में लघुनाटक, भजन, भाषण छात्राओं ने प्रस्तुत किए ।
मुख्य अतिथि ने शरद पूर्णिमा का महत्व, सदाचारिता के गुण, लक्ष्य तक पहुँचने के गुर एवं हीमोग्लोबिन की कमी क्यों है बताया कैरियर काउंसलिंग के तहत छात्राओं के आन्तरिक व्यवहार की छानबीन महत्वपूर्ण बताया।
विशिष्ट अतिथि ने शिक्षा की महत्ता को कुशल व्यवहार से समाज हेतु उपयोगी बनाना समझाया । कार्यक्रम अध्यक्ष सचिव प्रियाशरण पटवारी ने महाविद्यालय में नवीन विषयों को खोले जाने की जानकारी दी।
राजेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने वर्तमान में बोली जानी खिचड़ी भाषा को लेकर दुःख जताया कि भाषा संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है। भामाशाह चेतन सैनी द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाली समस्त छात्राओं व्याख्याताओं को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर रामवतार बर्रा, किरन शर्मा, पवन सैनी, महेन्द्र वर्मा , सुमन चौधरी, पूनम जांगिड़, सरिता सैनी,
गजेन्द्रस्वामी, रामोवतार मीणा, ममता सैनी, कल्पना भारदाज, पिकी शर्मा, रंजना शर्मा, प्रवीण सैनी, सुभाष वर्मा उपस्थित रहे।प्राचार्या ने उपस्थिति अतिथियों, व्याख्यातागणों, छात्राओं एवं सरिता को साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित किया।(हरिओम वर्मा की रिपोर्ट)