रेनवाल। मीण्डी-रेनवाल के मनसापूर्ण महादेव मंदिर के पास स्थित खारडा मैदान में आज दशहरे के मेला का आयोजन हुआ। पिछले कई वर्षो से भर रहे दशहरे के मेले में रेनवाल नगरपालिका क्षेत्र एवं मीण्डी-नांदरी पंचायत के लोगो का काफी जोश देखने को मिलता है।
मंदिर की प्रसिद्धी के कारण दूर-दूर से काफी बडी संख्या में मेला देखने लोग आते है।दिनभर लोगो का हुजूम लगा रहता है।लोगो ने मेले में जमकर खरीददारी करने के साथ-साथ भगवान राम के द्वारा दशानन दहन एवं राम-रावण सेना के युद्ध का भी आनंद लिया।
इससे पूर्व दिन में शाम 4 बजे बडे मंदिर के महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोर शरण महाराज के द्वारा भगवान राम एवं सेना की विधि-विधान से पूजा-आरती कर दशहरा मैदान के लिऐ प्रस्थान किया।
उसके बाद लक्ष्मण-मेघनाथ युद्ध,लक्ष्मण मुर्छित,हनुमान द्वारा संजीवनी बुटी संवाद,कुंभकरण,मेघनाथ वध के बाद असत्य पर सत्य की विजय के रुप में रावण का दहन किया गया।रावण के वध के रुप में बुराई पर अच्छाई की विजय होने पर भगवान राम की सेना एवं ग्रामीणो ने पुरी रात जश्न मनाया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी जगदीशदास महाराज,नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,सरपंच प्रतिनिधि बजरंगसिंह,रेनवाल नगर कांग्रेस संगठन महासचिव मुकेश शर्मा,समाजसेवी रामगोपाल अग्रवाल,मनसापूर्ण महादेव मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बाबुलाल कुमावत रिंगस वाले,सांवरमल बागडा,सांवरमल रंणवा,
रामावतार जाखोटिया, बनवारी भाटी, अमित परेवा, भवानीशंकर कुमावत, महेन्द्र कुमार, विष्णु जाखोटिया, अभिषेक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। ( विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)