रेनवाल। इंदोर-बीकानेर महामना ट्रैन का आज से रेनवाल में भी अप-डाऊन स्टोपेज शुरु हो गया है।आज रविवार तडके सुबह 2.30 बजे इंदोर-बीकानेर महामना ट्रैन जब रेनवाल स्टेशन पर पहुची तब भाजपा कार्यकर्ताओ ने ट्रैन के ड्राईवर एवं गार्ड का माला,साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया एवं क्षैत्रिय सांसद एवं पूर्व केन्द्रिय मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड का आभार जताया।
गौरतलब है की क्षैत्रिय सांसद एवं पूर्व केन्द्रिय मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड के विशेष प्रयासो से अब रेनवाल रेल्वे स्टेशन पर इंदोर-बीकानेर महामना ट्रैन का आज से अप-डाऊन स्टोपेज शुरु हो गया है।
पूर्व भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष एवं राज्यवर्धन फैंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य अभिनयप्रकाश शारदा ने जानकारी देते हुये बताया की रेनवाल की जनता की बडी मांग के रुप में इस ट्रैन का सांसद साहब के प्रयासो से रेनवाल में स्टोपेज शुरु किया गया था।लेकिन कोरोना की वजह से यह स्टोपेज बंद हो गया था जिसको सांसद साहब ने पुन शुरु करवाया था।
तकनीकी कमी के चलते इंदोर से आते समय इस ट्रैन का स्टोपेज रेनवाल में नही होने से आम जनता को परेशानी हो रही थी।सांसद साहब ने यह परेशानी समझते हुये रेलमंत्री को इस समस्या अवगत कराया,जिस पर आज से रेनवाल में अप-डाऊन स्टोपेज शुरु हो गया है।
नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तोतला,पूर्व मण्डल अध्यक्ष अभिनयप्रकाश शारदा,महामंत्री राजेश रावत,डाॅ.नबाब अली सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओ ने मध्यरात्रि ट्रैन के रेनवाल स्टेशन पर पहुचने पर ड्राईवर एवं गार्ड का स्वागत किया । (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)