गणगौरी कन्या कॉलेज में गांधी -शास्त्री जयन्ती मनाई


जयपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर में प्राचार्य डॉ. प्रहलाद सहाय बुनकर की अध्यक्षता  में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई । 


प्राचार्य प्रोफेसर बुनकर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर  माल्यार्पण किया गया तथा सभी से दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, अहिंसा के साथ सादा जीवन उच्च विचार अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर गांधी जी के भजनों 'वैष्णव जन तो तेने कहिये,जे पीर पराई जाणे रे' व 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम' का स्टाफ व छात्राओं द्वारा समवेत स्वर में गान किया गया तथा  डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. अनुपमा जौहरी, डॉ.रेणु सिंह, डॉ. भंवरी शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ .मकरन्द भट्ट ,डॉ. महेश मिश्रा,  गौरव जोशी व छात्राओं ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने