चौमूं। ग्राम सामोद में यंग इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम रखा गया ।
सर्वप्रथम महान विभूतियों के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प भेंट कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई ।
रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में सुबह 8 बजे से ही जोश देखने को मिला । रक्तदाताओं ने चौंमू राम ब्लड बैंक की स्वास्थ्य टीम को नोमिनेशन करवाकर रक्तदान किया । यंग इंडिया फाउंडेशन टीम ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए प्रशस्ति पत्र व पानी का केंपर भेंट किया ।
रक्तदान शिविर में चौंमू राम ब्लड बैंक द्वारा 189 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया । यंग इंडिया फाउंडेशन के संयोजककर्ता जितेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि सामोद टीम द्वारा लगातार द्वितीय रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा था ।
आज इस शुभ अवसर पर सभी युवा साथियों का काफी सहयोग मिला और सामोद पावन धरा पर यंग इंडिया फाउंडेशन का यह कार्यक्रम सफल हुआ । सभी ग्रामवासी जनप्रतिनिधि एवं युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूरी टीम गौरवांवित महसूस करती हैं ।
इस मौके पर चौंमू विधानसभा के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ,रुक्मिणी कुमारी,जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष बंशीधर सैनी,प्रयास फाउंडेशन की फाउंडर डाॅ शिखा मील, सामोद सरपंच प्रतिनिधि भगवान सहाय गिरणा, गुलाब सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी कार्यक्रम में पहुंचकर सभी रक्तदाताओं का हौसला आफजाई किया ।
फाउंडेशन टीम ने सभी अतिथियों को माला व साफा पहनाकर बाबा श्याम की प्रतिमा भेंट किए ।
कार्यक्रम में यंग इंडिया फाउंडेशन टीम के सूर्यकांत सौंकिल ,नितेश सैनी,सुनील सैनी ,विकास सैनी ललित कुमार ओमप्रकाश एवम अभिषेक सैनी जितेंद्र सैनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।