श्रीमाधोपुर। कस्बे के महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,श्रीमाधोपुर में एकता दिवस मनाया गया, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ.वी.के.सैनी,उप प्राचार्य विजेन्द्र कुमार पूनिया,कला संकाय प्रभारी सुशीला देवी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के आवक्ष चित्र पर पुष्पहार पहनाकर,पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वीरेंद्र यादव ने बताया की प्राचार्य डॉ.वी.के.सैनी ने पटेल के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला तथा बताया कि वे सरदार पटेल ही थे जिन्होंने खण्ड - खण्ड में बिखरे भारत को एकसूत्र में पिरोया तथा राजस्थान राज्य का एकीकरण कर इसे वृहत राजस्थान का वर्तमान स्वरूप प्रदान किया।
यह उन्हीं की देन है कि आज उत्तर से लेकर दक्षिण तथा पूर्व से पश्चिम तक का सुंदर भारत उन्हीं के अथक प्रयासों का परिणाम है।व्याख्याता बृजमोहन यादव एवं आशा सैनी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, एन.सी.सी.एवं स्काउट,बी.एड .के संयुक्त तत्वाधान में भारत का नक्शा मानव श्रृखंला के रुप में बनाकर एकता का संदेश दिया गया।
हिन्दी व्याख्याता जितेन्द्र सिंह दायमा, दयाराम के सानिध्य में एकता दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता निदेशक मोहर सिंह खर्रा थे जिन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोये जाने तथा इस एकता व अखंडता को बनाये रखने वाली बंधुता ,दृढ़ता व भाइचारे को बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर रोहित शर्मा, आनंद बबेरवाल, अभिषेक कुमावत,शिवप्रसाद यादव,कैलाश कुमार,प्रमोद वर्मा, मांगीलाल कुमावत,डॉ.राज सक्सेना, सुमित्रा चौधरी, श्रवणी सैनी आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।( हरि ओम वर्मा की रिपोर्ट)