अमित कुमार शर्मा दिल्ली में हुए सम्मानित



श्रीमाधोपुर। कस्बे के वार्ड 23 निवासी राजेन्द्र कुमार नायन का जोशी के पुत्र अमित कुमार शर्मा को इंटरनेट वरदान या अभिशाप विषय पर आयोजित निबंध व राजभाषा हिन्दी के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने पर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विजेता बनने पर पुरस्कृत किया गया। 

सोमवार को दिल्ली में एनएचआरसी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं सदस्य डॉ ज्ञानेश्वर मनोहर मुले भारतीय विदेश सेवा में पूर्व राजनयिक व राजीव जैन इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व निदेशक, महासचिव भरत लाल, संयुक्त सचिव अनिता सिन्हा व देवेन्द्र कुमार निम के आतिथ्य में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रशस्ति-पत्र व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

विदित रहे कि राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रोत्साहन के लिए सितंबर में निबंध व प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिनमे अमित कुमार शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विजेता चुना गया। 

कस्बे के लाडले अमित को पुरस्कार मिलने पर नगरपालिका अध्यक्ष हरिनारायण महन्त, पं. नागरमल लोकनाथका, युवा शक्ति के विवेक जोशी, गोविन्द सैनी, सौरभ शर्मा सहित कस्बे के लोगो ने ख़ुशी जाहिर की है। (हरिओम वर्मा की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने