व्यापार महासंघ का हुआ स्नेह भोज एवं सम्मान समारोह, व्यापारिक हितो से जुडे विभिन्न विषयो पर हुई व्यापक चर्चा, गांव के प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

रेनवाल। कस्बे की कुमावत सेवा सदन में रेनवाल व्यापार महासंघ द्वारा आज स्नेह भोज एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

इस व्यापारिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम व्यापारिक हितो से जुडे विभिन्न विषयो पर हुई व्यापक चर्चा की गई,फिर उसके बाद रेनवाल से जुडे सभी प्रशासनिक अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया। इसके बाद सामूहिक गोठ का भी आयोजन किया गया। 

पूरी जानकारी देते हुए अध्यक्ष अशोक असावा ने बताया की वर्ष 2016 में गठित हुये रेनवाल व्यापार महासंघ में वर्तमान में लगभग 1000 सदस्य है जो जयपुर ग्रामीण में सबसे बडे व्यापारिक संगठन के रुप में सक्रिय है।



आज हुई व्यापार महासंघ की मिटिंग में रेनवाल से जुडे सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिओ ने भी व्यापारिक हितो से जुडे विभिन्न विषयो पर अपने विचार रखे।

विभिन्न व्यापारिक विषयो के साथ-साथ रेनवाल बाजार की व्यवस्था सुधारने, व्यापार महासंघ का स्थाई कार्यालय खोलने, स्थाई कोष बनाने, एक्सप्रेस ट्रैनो का स्टोपेज कराने सहित रेनवाल का सर्वांगीण विकास कराने पर भी बल दिया।


लगभग तीन घण्टे तक चली व्यापारिक मिटिंग में सभी ने व्यापारिक संगठन को और मजबूती प्रदान करने पर विचार एवं सुझाव रखे।

इस अवसर पर  विधायक निर्मल कुमावत के साथ-साथ पूर्व पुलिस महानिदेशक हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व आरपीएस अधिकारी गिरधारीलाल शर्मा, वरिष्ठ आरएएस अधिकारी भागचंद बधाल, आरजेएस अधिकारी अक्षत वर्मा, बजरंगबली मनोहर, जनप्रतिनिधियों के रुप में विद्याधरसिंह चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरोज लाखरान, युवा नेता राजेश ककरालिया, चिकित्सा प्रभारी डां आरपी सेपट, रेनवाल के पूर्व  थानाप्रभारी कैलाशचंद मीणा, वरिष्ठ पत्रकार कमल जैन ने भी अपने विचार रखे। 


व्यवस्थाओं के निमित महामंत्री बनवारी कुमावत, कोषाध्यक्ष सीए बनवारी कुमावत, वरिष्ठ सदस्य मालीराम कुमावत, सतीश घीया, रामगोपाल गोयल, भॅवर चौधरी, गिरधारी अग्रवाल, शंकर स्वामी, मदनलाल ताकर, बक्साराम बांगडवा, लक्ष्मीकांत तोतला, सीताराम बासनीवाल, सत्यनारायण फ्लोड, राजेन्द्र रिंगस्या सहित कई सदस्यो ने सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन बनवारी प्रजापत ने किया।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने