आपके मान सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दूँगा - रामलाल शर्मा

चौमूँ। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूं से भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा के समर्थन में देवनगरी भोजलावा  में विजय संकल्प सभा का आयोजन हुआ। विजय संकल्प सभा में चौमू विधानसभा क्षेत्र से हज़ारों की संख्या में लोग पहुँचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रवक्ता अशोक सैनी, रश्मि सैनी, दिनेश सैनी और अतिथियों का जेसीबी और क्रेन से फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया गया। अथितियों का माली समाज के प्रभुद्धजनों ने साफ़ा बँधवाकर स्वागत किया। 


विजय संकल्प सभा में प्रवक्ता अशोक सैनी ने विधायक रामलाल शर्मा की कार्यशैली की तारीफ़ करते हुए कहा कि मेरा जब भी माली समाज के लोगो में चौमूँ आना होता है तो सबसे आगे मुझे रामलाल शर्मा उपस्थित मिलते है। इस बार 25 नवम्बर को माली समाज रामलाल शर्मा को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतो से जीताकर विधानसभा में भेजने का काम करेगा। 

पार्षद रश्मि सैनी और दिनेश सैनी ने चौमू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने सभा में पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके मान सम्मान में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दूँगा इसके लिए चाहे गर्दन कटवानी पड़े तो भी पीछे नहीं हटूँगा। 

पिछले 20 वर्षों से आपके आशीर्वाद से चौमूँ के विकास को गति प्रदान करने का जो काम किया उसको ओर आगे ले जाने के लिये अपना आशीर्वाद बनाये रखे। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा कि सरकार आते ही चौमूँ में वीर हनुमान जी का रोप वे का पुनः संचालन, पानी की समस्या का समाधान, सीवरेज लाइन सहित चहुमुखी विकास कार्य करवायेंगे। 


विजय संकल्प सभा में हज़ारों की संख्या में पधारें कार्यकर्ताओं और आमजन ने राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की, भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारों से पूरे पांडाल को गुंजायमान कर दिया। साथ ही कार्यक्रम में पधारे हजारोलोगो ने विधायक रामलाल शर्मा को जिताने का संकल्पलिया। 


कार्यक्रम में गुजरात के कच्छ से पूर्व विधायक पंकज भाई मेहता, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष नानूराम सैनी, मदन जादम, कैलाश पापटवान, महेंद्र सेनी, मदन सतरावला, दयाल पांवर, मोहरू चंदोलिया, कैलाश करवा, बाबूलाल तिलवादिया, जमन, कालूराम साँखला, पूरण करवा, हनुमान करवा, बाबूलाल, राजू पांवर, कानजी खावला, 


रामेश्वर खोवाल, राजू चंदौलिया, रामस्वरूप पाँवर, श्रवण पवार, सीताराम पवार, कानाराम पवार, सुरेश संखला, पप्पू , श्रवण मुनीम गौरव यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हज़ारो की संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने