चौमूं। स्वदेशी जागरण मंच एवं अनेक शिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में आज विवेकानंद जयंती को युवा उद्यमिता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रातः 10:00 बजे विवेकानंद पार्क, पुरोहित मोहल्ले में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से समारोह का शुभारंभ हुआ।
आईबीएन स्कूल के संस्था निदेशक हजारीलाल जी शर्मा द्वारा युवा उद्यभिता रैली को ॐ पताका दिखाकर रवाना किया गया। रैली में छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल होकर
जय स्वदेशी,
जय जय स्वदेशी।
स्वदेशी अपनाएंगे, विदेशी भगाएंगे ।
चाइनीज वस्तु छोड़कर, बोलो वंदे मातरम, आदि गगनभेदी नारे/ उद्घोष लगा रहे थे। रैली के पश्चात आयोजित समारोह में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा 'पुरुषोत्तम' ने आवाह्न किया कि स्थानीय एवं स्वदेशी उत्पाद ही हम काम में लेवे व विदेशी और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें। शिक्षा के माध्यम से केवल नौकरी प्राप्त करना ही बेरोजगारी बढ़ने का मूल कारण है ।
अतः सब विद्यार्थी अपने छात्र जीवन से ही कुछ हुनर ,कौशल तथा दक्षता विकास करें ताकि वह अपने परिवार के साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी पर स्वदेशी जागरण मञ्च के नगर संयोजक शंकर लाल जी जांगिड़ ने प्रकाश डाला।
नगर से संयोजक मनोज सांखला के मंच संचालन किया। जिला संयोजक पूनम चंद शर्मा, सीताराम कुमावत, सूर्य प्रकाश मिश्रा तथा घनश्याम जांगिड़ ने रैली संचालन एवं कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया।
युवा उद्यमिता समारोह में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक रामलाल शर्मा, सेठ मुरलीधर अग्रवाल, ओमप्रकाश कुमावत, कैलाश तिवारी ,धर्मेंद्र गवारिया, केदारमल अग्रवाल, अखिल पाराशर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रातः 11:00 बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर, केशव नगर, चौमूं से युवा उद्यमी रैली का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल द्वारा किया गया। युवा उद्यमिता रैली विद्या मंदिर से चौपड़, नया बाजार, सुभाष सर्किल, धोली मंडी होते हुए उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में पहुंची।
प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार शर्मा, तथा प्रधानाध्यापिका सुषमा दुबे तथा सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं आचार्य गण शामिल थे।
दोपहर 1:00 बजे स्थानीय राधा स्वामी बाग स्थित क्यूरियस एकेडेमी में युवा उद्यमिता रैली का आयोजन प्राचार्य सीमा पालावत द्वारा किया गया। स्वदेशी जागरण वंश के नगर संयोजक शंकर लाल जांगिड़ एवं सहसंयोजक मनोज सांखला तथा संघर्ष वाहिनी प्रमुख रामगोपाल यादव ने रैली को संबोधित किया।
अपराह्न 3:00 स्थानीय केशव नगर स्थित एक निजी हॉस्टल एवं डिफेंस एकेडमी में युवा उद्यमिता रैली का आयोजन किया गया।
इसके अलावा ग्राम विमलपुरा एवं आलीसर में भी युवा उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप में बोलते हुए प्रांत संपर्क प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा पुरुषोत्तम ने नौकरी के बजाय स्वावलंबी एवं स्वरोजगार को अपनाने का आह्वान किया।