राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. विभाग का नव वर्ष स्नेह मिलन एवं प्रदेश पदाधिकारी गणों एवं जिला अध्यक्षगणों की संयुक्त बैठक हुई आयोजित


जयपुर ।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. विभाग के तत्वाधान में नव वर्ष स्नेह मिलन एवं प्रदेश पदाधिकारी गणों एवं जिला अध्यक्षगणों की संयुक्त बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओ बी सी विभाग कार्यालय अत्रे मार्ग श्याम नगर जयपुर में आयोजित की गयी ।


बैठक में लोकसभा चुनाव टारगेट 25 के मिशन  एवं लोकसभा चुनाव में ओ बी सी की भूमिका पर विस्तृत चर्चा और मंथन किया किया गया ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ओबीसी विभाग के चेयरमेन हरसहाय यादव ने  आने वाले लोक सभा चुनाव में टारगेट 25 मिशन पर ओबीसी कार्यकर्ताओ को चुनाव की तैयारी का आव्हान किया और कहा की आप को 25 लोक सभा सीट जिताकर  कांग्रेस को विजयी बनाना है ।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र सेन ने सम्बोधन में कहा कि बैलेट पेपर से चुनाव कराओ लोकतंत्र बचाओ का संदेश देश में देने का काम हम कांग्रेस कार्यकर्ताओ करना होगा।


उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से इस बार ओबीसी विभाग के चेयरमेन हरसहाय यादव को कांग्रेस प्रत्याक्षी बनाने की बात रखी सभी पदाधिकारियों सर्व सम्मति से समर्थन कर प्रस्ताव पारित किया और ओबीसी के सभी समाजों ने एकजुट होकर जिताने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक हरदीप सिंह चहल, स्टेट कॉर्डिनेटर सागर मावर, भँवर बिसनोई, लोकेश सैनी, डि आर यादव, उपाध्यक्ष कृष्ण सोलंकी, ओम राजोरिया, पूर्व सदस्य धरोहर प्राधिकरण भवानी शंकर माली, महासचिव अरविंद जायसवाल, ज़िलाध्यक्ष सुनील सैनी ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में महासचिव सरिता चौधरी, अत्ता हुसैन ख़ान, सचिव मोनिका सैनी, रजनी महरवाल, नरेंद्र मारवाल, सोहन लाल तेली, असलम ख़ान, जवनाराम चौधरी, ललित जायसवाल,भारत लाल सैनी, धनराज कुमावत , ज़िलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जोधपुर, रमजीराम गुर्जर नागौर, पंकज यादव टोंक, बाबूलाल चौधरी, मामराज सैन अजमेर, सहित अन्य गणमान्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

सभी पधादीकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हरसहाय यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने