जयपुर। संस्कृति नृत्य कला संस्थान, अलवर द्वारा रविवार को महावर ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में नावलाई निवासी डॉ. बी. एल. सैनी को "मत्स्य रत्न अवार्ड 2024" से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित अवार्ड उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जो अपने क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, प्रसिद्ध अभिनेत्री डॉ. यामिनी मल्होत्रा थीं, जबकि अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल (मुरादाबाद), डॉ. श्वेता राय तलवार (देहरादून), डॉ. सरोज मीणा (बाबू शोभाराम राजकीय महाविद्यालय, अलवर) और डॉ. दौलत सिंह वेद (जयपुर) शामिल थे।
मोहित सैनी ने बताया कि डॉ. बी. एल. सैनी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में श्री आदर्श महिला बीएड कॉलेज, श्रीमाधोपुर में प्राचार्य पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें पूर्व में भी 'शिक्षाविद' और 'आदर्श शिक्षक' के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. सैनी साहित्य के क्षेत्र में भी अत्यधिक सक्रिय हैं और उन्होंने 700 से अधिक मौलिक कविताओं का सृजन किया है, जिसके लिए उन्हें वैदिक साहित्यिक प्रकाशन संस्थान, हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनके लेखन में सामाजिक चेतना और प्रेरणा का समावेश रहता है।
पर्यावरण संरक्षण में भी डॉ. सैनी का महत्वपूर्ण योगदान है। अब तक उन्होंने 500 से अधिक पौधे लगाए हैं और इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए 'पर्यावरण रत्न अवार्ड' से भी सम्मानित हो चुके हैं।
समाज सेवा में भी डॉ. सैनी का योगदान अत्यधिक सराहनीय है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक मंचों से कई बार सम्मान प्राप्त किया है और रक्तदान के क्षेत्र में भी 29 बार रक्तदान कर समाज की सेवा में अपनी भूमिका निभाई है।
संस्थान की सचिव डॉ. शालू सोनी ने बताया कि इस सम्मान के लिए कुल 1643 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 47 प्रतिभागियों का चयन उनके उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर किया गया।
डॉ. सैनी को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर उनके स्टाफ, परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अंकित सैनी ने बताया कि यह सम्मान पूरे परिवार और समाज के लिए गर्व का क्षण है। निकट भविष्य में भी डॉ. सैनी के इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दी गईं हैं।