महिला बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता रैली, राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मंजरी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में निकाली रैली




रेनवाल ( विष्णु जाखोटिया) ।                      राजकीय मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मंजरी संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पोषण माह के उपलक्ष में विद्यालय छात्राओं एनएसएस वॉलिंटियर्स ,NSS कैडेट्स एवं  महिला बाल विकास परियोजना से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर श्याम सुंदर ADO ,प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा ,एनसीसी प्रभारी अशोक शर्मा, एनएसएस प्रभारी दिनेश शर्मा, 

पर्यवेक्षक रेणु जाखोटिया,राधा अग्रवाल, मंजरी संस्थान से जिला समन्वयक मयूर जैन,खंड समन्वयक लक्ष्मी घोसल्या, सीमा सिंह,रोडू लाल बेरवा ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। 

रैली विद्यालय से शुरू होकर दांता रामगढ़ रोड बस स्टैंड मुख्य बाजार चौपड़ होते हुए बाग के बालाजी एवं पुन विद्यालय पहुंची।

इस अवसर पर मंजरी संस्थान द्वारा विद्यार्थी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशाओं को पोषण माह के संबंध में जागरूक किया गया। इस रैली का संदेश हजारों लोगों तक पहुंचा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने