जयपुर। दिनांक:27.09.2024 को श्री जानकी नाथ जी के मंदिर में दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सहाय मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें श्री विजयदशमी महोत्सव मेले सम्बन्धित व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, लाइट-टेंट-डेकोरेशन, मुख्य बाजारों की रंग-रोगन, माईक, झांकियों के रख-रखाव साज-सज्जा, नव-निर्माण के कार्यो का मार्ग-दर्शक छिगन लाल कुमावत, छिगन लाल दाधिच, मोहनलाल जांगिड़, पण्डित मिट्ठू, ब्रम्हदत, गिरिश दाधिच,
मालीराम कीर, शंकर लाल मिश्रा, मालीराम सिक्का, रतनलाल कुमावत, बाबूलाल सैन आदि के नेतृत्व में समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
जिसमें प्रथम नवरात्रा से झांकियों का कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ-साथ प्रातः9:15 बजे,श्री लक्ष्मी-नाथ भगवान को आमंत्रण-पत्र भेंट के साथ महोत्सव का शंखनाद किया गया।
जिसमें समिति के पदाधिकारी, संरक्षक मूलचन्द टेलर एवं ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों, मन्दिर महन्त बाबू लाल व्यास, मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, नागरमल मिश्रा, मंत्री- अनिल कुमार बैद,
ग्राम सरपंच मुकेश खांडल, मुरारी लाल शर्मा, योगेश शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा दशहरे मेले के पोस्टर, पम्पलेट, स्टिकर का भी विमोचन किया गया।