रेनवाल (विष्णु जाखोटिया)। कस्बे में स्थित गणेशजी के मंदिर के भक्तों में आज एक और नाम अनुकरणीय भक्तों के रुप में जुड़ गया है। भगवान गणेशजी के अनुनय भक्तों के रुप में हमेशा गणेशजी के मंदिर में दर्शन कर अपने दिन की शुरुआत करने वाली महिला अंकिता जैन ने राजकीय शिक्षिका के रुप में मिली अपनी पहले महिने की तनख्वाह को गणेशजी के चरणों में समर्पित करते हुये एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
महिला के परिजन भी गणेश सेवा समिति के सक्रिय सदस्यों के रुप में गणेश मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
उन्हीं के प्रेरणा एवं गणेशजी भगवान के आशीर्वाद से जब सरकारी नौकरी में नंबर आया तो उसी समय अंकिता जैन ने पहली तनख्वाह गणेश सेवा समिति को गणेश मेले के निमित्त देने की अपनी इच्छा परिजनों के समक्ष रखी तथा परिजनों ने भी उनकी भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए आज पहली सैलरी गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी को समर्पित की।
गौरतलब है की अंकिता जैन पत्नि अनुराग जैन वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोरावरपुरा, माण्डल- भीलवाड़ा में अंग्रेजी विषय की शिक्षिका के रुप में कार्यरत हैं।
अपने ससुर एवं गणेश सेवा समिति वरिष्ठ सदस्य चन्द्रप्रकाश गोधा की प्रेरणा से शुरु से ही गणेश मंदिर से जुड़ी हुई है। गणेश चतुर्थी पर आयोजित मेले के उपलक्ष पर आज गणेश सेवा समिति द्वारा शिक्षिका अंकिता जैन को दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल, समाजसेवी रामनिवास नोवाल, रामगोपाल गीला, व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, पूर्व पालिकाध्यक्ष कैलाश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, चन्द्र प्रकाश गोधा, रामगोपाल जोगीदास, जितेन्द्र गोयल, मोनू अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पंकज पाटोदी, इस्लाम लीलगर, अजय बारी सहित समिति सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।