रेनवाल । धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष में आयोजित आरोग्य सप्ताह के अंतर्गत राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मंढ़ा भीम सिंह में आज आयुर्वेद शिविर का आयोजन किया गया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद विद्यालय मंढ़ा भीम सिंह के प्रभारी डॉ.मुकेश शर्मा ने बच्चों को आयुर्वेद के मूल सिद्धांत स्वस्थ के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रोगी होने पर उसके चिकित्सा के बारे में बताते हुए कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा विज्ञान ही नहीं अपितु जीने की कला है। आयुर्वेद अपना कर आप सदैव स्वस्थ एवं दीर्घायु हो सकते हैं। सम्यक आहार, सम्यक निद्रा एवं सम्यक ब्रह्मचर्य से स्वस्थ रह सकते है ।
इसके लिए आहार-विहार, ऋतुचार्य-दिनचर्या, योग-प्राणायाम से स्वस्थ रहा जा सकता है साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा अपना कर रोगों को समूल नष्ट किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संतोष तंवर, द्वारका प्रसाद शर्मा, महेंद्र, रामनिवास, ओमप्रकाश, रामचंद्र, योगिता सिंह, हेमराज सहित सभी अध्यापक एवं कंपाउंडर दिनेश सेपट उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने सभी को धन्यवाद दिया एवं आयुर्वेद अपने का आह्वान किया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)