रेनवाल। शहर में नगर पालिका कि ओर से बुधवार को "फिट इंडिया फ्रीडम 5.0 " को लेकर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की थीम के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल, तहसीलदार ममता यादव, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा एवं प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी इन्द्रा गुप्ता,महिला बाल विकास अधिकारी मधु दुबे ,महिला पर्यवेक्षक रेणु जाखोटिया, कृष्णा वर्मा ,राधा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।
मैराथन शुभारंभ के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल ने कहा कि नियमित रूप से दौड़ लगाने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है। शरीर के फिट रहने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी फिट रहना जरूरी है।
इसके बाद ये मैराथन दौड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान से शुरू होकर मोहनपुरा बालाजी रोड़ होते हुए शिवमन्दिर चौराहे, पचार रोड़, प्रतापनगर चौराहे होते हुए वापस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाग में पहुंची।
इससे पहले शिवमन्दिर चौराहे से प्रतापनगर वाले रास्ते पर केबीबीएम स्कूल परिवार की ओर से मैराथन में शामिल धावकों पर संस्था परिवार ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया।
इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य दीपाली शर्मा, संस्था प्रधान बंशीधर यादव, एमडी नीतू यादव, व्यवस्थापक मुकेश डागर, प्रबंधक एम.एल. यादव,
घनश्याम शर्मा, भगवान सहाय यादव, सुभाष चंद यादव, राधेश्याम स्वामी, प्रमोद कुमार, कमल किशोर कुमावत, मनोज कुमार अजमेरा, रामदेव सिंह धायल, पृथ्वीराज सिंह सेन,
दिनेश यादव, पूनम दायमा, आरती कुमावत, प्रियंका कुमावत, पूजा कुमावत , स्नैहलता, हेमंत कुमावत, विकास यादव, देवेंद्र कुमार परेवा आदि लोग उपस्थिति रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)