रेनवाल। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करणसर में आज गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को भी याद किया गया तथा ग्राम पंचायत स्तरीय निपुण मेले का आयोजन भी किया गया।
मेले में ग्राम पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों एवम् आंगनबाड़ियो के पूर्व प्राथमिक एवं कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों ने भाग लिया।उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, उप सरपंच श्रवण लाल मीणा,
एसएमसी अध्यक्ष रामकिशोर देवत, जगदीश प्रसाद स्वर्णकार, अन्य अभिभावक गण और अधीनस्थ एवं स्थानीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधीनस्थ विद्यालयों के लगभग 40 बालक बालिकाओं ने पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
समापन समारोह में इन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं को मुख्य अतिथि पंचायत समिति जोबनेर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद की उपस्थिति में पारितोषिक और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। साथ ही भाग लेने वाले सभी बालक बालिकाओं को भी सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने निपुण मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)