तंबाकू है कैंसर एवं अस्थमा का मुख्य कारण: डॉ.मुकेश शर्मा

रेनवाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर ग्राम मंढ़ा भीम सिंह के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 60 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत पर बोलते हुए डॉ.मुकेश शर्मा ने सभी को तंबाकू सेवन नहीं करने और सेवन करने वालों को रोकने के लिए प्रेरित किया। 

डॉ.शर्मा ने बताया कि तंबाकू के सेवन से कैंसर अस्थमा नपुंसकता जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है। इसके बचाव का केवल एकमात्र साधन इसको न खाना, न खाने देना ही है। 

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.मुकेश शर्मा ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि किसी भी सरकारी संस्थान से 100 मीटर की दूरी पर तंबाकू सेवन करते हुए या बेचते हुए पाए जाने पर ₹200 का जुर्माना होगा। 

इसके लिए पंचायत तंबाकू निषेध कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर भी तय करेगी। 60 दिवस में मंढ़ा भीम सिंह को तंबाकू मुक्त पंचायत घोषित करवाने के लिए सभी को संयुक्त प्रयास करना आवश्यक है। 

ग्राम सभा में सरपंच रामगोपाल बासनीवाल, उपसरपंच सुनील शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सदस्य शिवजी राम यादव,

ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह भाटी,प्रेम चंद शर्मा, रवि सोनी सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनीया, सभी वार्ड पंचों सहित अनेक ग्रामीण जन एवं महिलाएं उपस्थित रहे । (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने