चौमूं । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला जयपुर ग्रामीण की बैठक प्रांतीय कार्यालय में प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष मदन कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
जिला मंत्री चौथमल कुमावत ने बताया कि बैठक में 25, 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित जिला शैक्षिक सम्मेलन को लेकर समीक्षा की गई। सम्मेलन को और भी प्रभावी कैसे बनाया जाए इस विषय पर सार्थक चर्चा कर सकारात्मक विचारों का सृजन किया गया।
संगठन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम महिला विचार गोष्ठी जिसका आयोजन 15 नवंबर को पूरे राजस्थान में आयोज्य है ,इस विषय को लेकर प्रदेश महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा ने महिला विचार गोष्ठी का आयोजन एवं इसकी सार्थकता विषय को लेकर इसकी विषय वस्तु को संगठन में परिलक्षित करने के लिए एवं प्रभावी भूमिका के लिए समस्त कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर संगठन में मातृशक्ति की संकल्पना को मजबूत बनाने की पहल की और इस प्रकार के आयोजन में सक्रिय भागीदारी करने की अवधारणा की संकल्पना प्रस्तुत की।
प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम ने संगठन की रीति नीति ,सिद्धांत, विचारधारा से परिपूरित कार्यकर्ताओं की नई टीम को सदैव संगठन हित में कार्य करने की अभिप्रेरणा प्रदान कर सोशल मीडिया के निष्पक्ष एवं प्रभावी निष्पादन के लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा अग्रसर रहने की प्रेरणा दी,
साथ ही भविष्य में आयोजित अभ्यास वर्ग में शत प्रतिशत भागीदारी की अवधारणा प्रस्तुत की । बैठक में विभिन्न शिक्षक समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री चौथमल कुमावत ने किया।।
बैठक में संभाग उपाध्यक्ष बसंत जिंदल, प्रदेश प्रतिनिधि निधि छीपा एवं शकुंतला मौर्य, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिताश दादरवाल, कोषाध्यक्ष रामावतार शर्मा, अतिरिक्त मंत्री विष्णु गोरासरा, महिला मंत्री रंजू सुरोलिया, जिला संगठन मंत्री,
अशोक शर्मा एवं महिला संगठन मंत्री खामोश कंवर उपाध्यक्ष ग्यारसी लाल सैनी, महिला उपाध्यक्ष सीमा अरोड़ा सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं विभिन्न उप शाखाओ के अध्यक्ष, मंत्री ,महिला मंत्री कोषाध्यक्ष उपस्थित थे।
बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का जिलाध्यक्ष मदन कुमार मीणा ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भविष्य में आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने की अवधारणा रख संगठन की रीति नीति एवं विचार मजबूत बनाने की संकल्पना प्रस्तुत की।।