ठंड में बच्चों की सुरक्षा के लिए निजी विद्यालयों के समय पर सख्ती आवश्यक- वर्मा


चौमूं। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को जयपुर जिला कलेक्टर को जिले में संचालित निजी विद्यालयों द्वारा बच्चों को पिकअप करने का समय प्रातः 8:30 बजे के पश्चात ही निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि राजस्थान निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर के आदेशानुसार शीतकालीन समय में सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। 
इसके बावजूद, कुछ निजी विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन कर सुबह 7:30 बजे ही बच्चों को पिकअप कर रहे हैं। इससे बच्चों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है, जो उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए हानिकारक है।
ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि निजी विद्यालयों पर सख्त निर्देश जारी कर बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पिकअप समय सुबह 8:30 बजे के बाद ही लागू किया जाए।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने