डॉ. बी. एल. सैनी को "शेखावाटी गौरव अवार्ड 2025"


श्रीमाधोपुर।  शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री आदर्श महिला बीएड कॉलेज, श्रीमाधोपुर के प्राचार्य डॉ. बी. एल. सैनी को "शेखावाटी गौरव अवार्ड 2025" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिमला में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पर्यावरणविद डॉ. हरिसिंह गोदारा, और अध्यक्षता पूर्व आईएएस डॉ. मनोज कुमार सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने की।

मोहित सैनी और अंकित सैनी ने कहा कि डॉ. सैनी ने शिक्षा, समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं। उनके योगदान ने न केवल शेखावाटी क्षेत्र का मान बढ़ाया है, बल्कि समाज को नई दिशा दी है।

आयोजन समिति ने डॉ. सैनी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनका समर्पण और कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस सम्मान ने उनके परिवार, कॉलेज स्टाफ और गांव में खुशी का माहौल बना दिया है।

डॉ. सैनी का यह सम्मान समाज के सभी वर्गों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करेगा। (हरिओम कुमावत की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने