यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार को पचार-सीकर से जयपुर जाते समय रेनवाल के अंबेडकर भवन में संचालित अन्नपूर्णा रसोई का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अन्नपूर्णा रसोई का अवलोकन कर खाने का स्वाद भी चखा और इस अवसर पर उन्होंने टोकन भी कटवाया।
रसोई का अवलोकन करने के बाद मंत्री ने रसोई संचालक मुकेश शर्मा एवं स्थानीय संचालक पूजा जांगिड़,अंजली कुमावत,शेखर शर्मा,मनन ओझा, रसोईया कमलेश सेन,चंदा सेन की पीठ थपथपाते हुए और सदैव इसी प्रकार कार्य करने की बात भी कही। गौरतलब है की हर गरीब वर्ग को समय पर भोजन मिले तथा प्रदेश में कोई भी भूखा नहीं रहे।
इस भावना को समझते हुये राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा के कुशल नेतृत्व में जहां प्रदेश में अन्नपूर्णा रसोई की संख्या बढ़ाई गई वहीं भोजन की मात्रा को भी 400 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया गया है।
इस अवसर पर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा के साथ पूर्व नगर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिनयप्रकाश शारदा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष जयनारायण प्रजापत, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता सीताराम बासनीवाल, विष्णु जाखोटिया,
शिक्षाविद एवं श्रीराजपूत महासभा फुलेरा विधानसभा के महामंत्री दौलत सिंह खंगारोत, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश पुनिया,मूलशंकर पारीक, किसान नेता रामेश्वर ताकर, कमलेश शर्मा डूंगरी आदि साथ रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)