जयपुर। अखिल समाज सेवा दल के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक जयपुर (राज.) से एकदिवसीय दौरे पर इंदौर मप्र.पधारे यहां पर मप्र टीम ने उनका स्वागत किया । उसके बाद वो टीम के साथ बसंत पंचमी के शुभ अवसर मां सरस्वती जी की पालकी यात्रा में शामिल हुए। यहां पर राजवाड़ा स्थित है। मां अहिल्या माता की प्रतिमा की पूजन अर्चना पश्चात साहित्यकारों की संस्था अध्यक्ष रमेश चंद्र "स्वतंत्र" ने राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक का दुपट्टा, फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
साथ ही में वरिष्ठ समाजसेवी कमल कुमार साबू ने विनोद कुमार नायक को साफा पहनाकर आशीर्वाद दिया। इसमें मप्र टीम से सूरज सोनी , रमेश ओब्लिया, विराज यादव राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर कृष्ण जोशी के साथ मिलकर बालिकाओं के लिए संस्था के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया।
साथ ही शाम राष्ट्रीय प्रवक्ता एड पवन नरवरिया भारतीय के साथ मुलाकात कर आगे के कार्यक्रमों के बारे में इंदौर कार्यालय पर चर्चा की एवं प्राचीन श्री रणजीत हनुमान मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। रात्रि में इंदौर क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक गोलू शुक्ला के जन्म दिवस पर जाकर साफा,फूल माला पहनाकर उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ सदस्य गोलु छापरवाल डॉ देवनदर कोर होरा,
गरिमा बर्वे "गौरव",
दीपिका बागोरा,
मंगला मिश्रा,
मनीषा खेड़ेकर, नयन राठी , गिरीश शरद, मनीष , निकम, मंगलामिश्रा, कुसुमलता मंडलोई , उज्जैन के प्रीतम सिंहठाकुर, खंडवा के डॉ, चोरे,शंकराव दुबे, वर्मा गोकुल प्रसाद तिवारी, श्याम बगोरा, बृज महोन शर्मा मौजूद थे ।