रेनवाल। रेनवाल स्थापना के अवसर पर 27 मार्च को माहेश्वरी भवन में रेनवाल क्लब के तत्वावधान में हो रहे 17 वे विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए आज कस्बे की प्रमुख शिक्षण संस्थान विवेकानंद डिफेंस एण्ड कोचिंग क्लासेज के संरक्षक एवं अनकहे अल्फ़ाज़ संस्थान के सहनिदेशक गजेन्द्र मारोठिया ने भी युवाओं सहित सभी स्वस्थ व्यक्ति से अपील की है।
इस अवसर पर गजेन्द्र मारोठिया के साथ रेनवाल क्लब के अध्यक्ष डाॅ.मुकेश शर्मा, रक्तदान शिविर संयोजक धर्मेन्द्र सिंह शेखावत,सचिव विष्णु जाखोटिया,
सदस्य राजेन्द्र रिंगस्या एवं विवेकानंद डिफेंस एण्ड कोचिंग क्लासेज के संस्था निदेशक अमित मेहरड़ा एवं स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे। ( विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)