स्वदेशी जागरण मंच की बैठक संपन्न, नव वर्ष समारोहपूर्वक मनाने क लिया निर्णय

चौमूं। स्थानीय उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक में भारतीय नव वर्ष प्रतिपदा को समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।

प्रांत विचार प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय परिषद बैठक में पारित प्रस्तावों के बारे में चर्चा की। 

स्वदेशी भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन  अपने-अपने घरों पर रंगोली सजाने, मिष्ठान्न बनाने, घी के दीपक जलाने, शुभकामना संदेश भेजने, चौराहों को सजाने के बारे में योजना बनाई गई। 

नव वर्ष समारोह समिति द्वारा 29 मार्च को आयोजित शोभा यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। सभी  स्वदेशी योद्धा अपने परिवार एवं मित्रों सहित इसमें सहभागी बनेंगे। 

जिला संयोजक शिक्षाविद कृष्ण पाल सिंह ने निधि संग्रह के बारे में अवगत करवाया।

जिला सहसंयोजक पूनम चंद शर्मा व देवदत्त जांगिड़ ने आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तावना प्रस्तुत की।

जिला विचार विभाग प्रमुख अशोक सैनी एवं तहसील संयोजक सांवरमल जांगिड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वदेशी एवं भारतीय नव वर्ष की योजना के बारे में बताया।  
नगर संयोजक शंकर लाल जांगिड़ में आगंतुकों का आभार प्रदर्शित किया। 

सह नगर संयोजक डॉक्टर मनोज सांखला ने कार्यक्रम का संचालन किया। युवा कार्य प्रमुख हर्षवर्धन शर्मा ने कल्याण मंत्र के साथ बैठक कार्यवाही संपन्न करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने