रेनवाल । रेनवाल क्लब के तत्वावधान में 27 मार्च को माहेश्वरी भवन में होने वाले 17 वे रक्तदान शिविर का आज बड़े मंदिर महंतश्री डाॅ.जुगलकिशोरजी शरण ने पोस्टर का विमोचन किया।बड़े मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में महंत श्री ने पोस्टर का विमोचन करते हुए अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील भी की।
इस अवसर पर रेनवाल क्लब के अध्यक्ष डाॅ.मुकेश शर्मा, शिविर संयोजक धर्मेन्द्र सिंह शेखावत के साथ रेनवाल व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष योगेंद्र सिंह शेखावत,नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश मुण्डोतिया, नगर भाजपा महामंत्री एवं रेनवाल क्लब उपाध्यक्ष राजेश रावत,सैनिक वैलफेयर सोसाइटी के महामंत्री सलाउद्दीन कायमखानी,
विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष बाबुलाल जोगीदास, समाजसेवी उमेश फलोड, महेंद्र पाटनी, खेमचंद जाखोटिया, पण्डित अनुराग शर्मा,रेनवाल क्लब सचिव विष्णु जाखोटिया, कोषाध्यक्ष एवं मंढ़ा पंचायत ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह भाटी, वरिष्ठ सदस्य संजय तोतला,विरेन्द्र मिश्रा, गिरधारी सांखला, सुरेन्द्र सिंह शेखावत,प्रिंस तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)