चौमूं। केशव विकास मंच की ओर से 13 मार्च शाम को 7 बजे होली पर्व पर केशव नगर स्थित बीएल शॉपिंग मार्ट के सामने आयोजित होने वाले फाग उत्सव एवं संगीतमय सुंदरकांड पाठो के आयोजनों को लेकर रविवार को मंडल के सदस्य ने पोस्टर विमोचन किया।
मंडल के सदस्य शंकर लाल जिंदल व नरेश जिंदल ने बताया कि इस अवसर पर राम दरबार की झांकी सजाई जाएगी ।
साथ ही केशव बस्ती द्वारा फाग उत्सव एवं सामूहिक सुंदरकांड के पाठो का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है।
कार्यक्रम में नरेश जिंदल, अविनाश जिंदल, नरेंद्र सोनी, दिनेश जिंदल,दीपक बजाज,विक्की जैन,विनोद जैन,डॉ. अरुण यादव, जितेंद्र शर्मा,बाबु लाल नारवानी,ब्रजेश शर्मा,कोशल सैनी,दीपक शर्मा, कमल टेलर,पूरण जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद थे।