जयपुर। ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं मनोहरपुर शाहपुरा पूर्व राजपरिवार के महाराव राव राजेन्द्र सिंह ने अपने परिवार सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
भाजपा जयपुर जिला देहात उत्तर मीडिया सह प्रभारी सुभाष जोशी ने बताया कि इस दौरान सांसद राव राजेन्द्र सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी महारानी भुवनेश्वरी देवी एवं पुत्र युवराज देवायुष सिंह शाहपुरा भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री से हुई इस भेंट के दौरान विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें राष्ट्रहित से जुड़े विषयों के साथ-साथ जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। राव ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन का विशेष लाभ मिला।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राव राजेन्द्र सिंह के बीच लंबे समय से आत्मीय संबंध रहे हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान कोटपुतली में आयोजित एक विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री ने राव साहब के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना था।
इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक बताते हुए जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्राप्त सुझावों एवं दिशा-निर्देशों को वे क्षेत्र की जनता के हित में क्रियान्वित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की आम जनता की तरफ से प्रधानमंत्री को नवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं भी दी।( रेनवाल से विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)