चौमूं । मीणा समाज द्वारा मत्स्य जयंती समारोह पूर्वक मीणा समाज भवन, मोरीजा रोड़ बाई पास पर आदिवासी मीणा समाज दंगल व सांस्कृतिक संध्या व स्नेह मिलन का आयोजन चौमूं मीणा समाज के अध्यक्ष रामचंद्र मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कोषाध्यक्ष मुकेश बागड़ी व मीडिया प्रभारी शेष मानुतवाल ने बताया की मीणा लोक गायक कलाकार रामजी लाल बाढ़ एवं पार्टी द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गयी।
समाज बंधुओ द्वारा भगवान विष्णु के प्रथम अवतार मत्स्यावतार मीन भगवान की झाँकी सजाकर पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मीणा समाज के अध्यक्ष रामचंद्र मीणा,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोलू राम मीणा,दौलत सिंह मीणा,पूरन मीणा,संरक्षक प्रभु खोड़ा, हनुमान फौजी,रामगोपाल मीणा,बाबू लाल मीणा,महामंत्री महेंद्र मीणा, उपाध्यक्ष माली राम मीणा, तोफान मीणा,
विकास अधिकारी सी आर मीणा, एसोसिएट प्रोफेसर मान प्रकाश मीणा, प्रधानाचार्य सीमा मीणा,पूर्व रेल्वे अधिकारी मक्खन लाल मीणा, संगठन मंत्री जय पाल मीणा, दुर्गा लाल मीणा,सुरेंद्र मीणा,
प्रभु मीणा भूरथल,रामसिंह मीणा,ओम प्रकाश मीणा, अशोक मीणा, मामराज मीणा,सतपाल मीणा,कमलेश मीणा,चिरंजी लाल मीणा, रामचंद्र मीणा, पूर्व सरपंच बलराज मीणा,सुभाष मीणा,राजेंद्र मीणा,प्रकाश मीणा,
दीप चंद मीणा,जगदीश प्रसाद मीणा,अमित मीणा,शैतान मीणा,कैलाश मीणा,सुरज्ञान मीणा, बनवारी पबड़ी सहित समाज बंधु मौजूद रहे संचालन मुकेश हाटवाल एवं मदन कुमार मीणा ने किया।