चौमूं। हिंदुस्तान स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन श्री श्री 1008 भगवानपुरी महाराज की अध्यक्षता एवं कृपा निधि त्रिवेदी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंदगढ़ जयपुर के सानिध्य में समापन हुआ ।
कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरिया जयपुर में दिनांक 17. 5.25 से दिनांक 30 .6. 2025 तक शिविर प्रभारी जगदीश प्रसाद मानावत एवं शिविर संयोजक महेंद्र कुमार बुनकर व्याख्याता के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें 205 संभागियों ने भाग लिया ।चित्रकला, इंग्लिश स्पोकन, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर और सिलाई प्रशिक्षण कार्य में प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला सचिव चौथमल कुमावत, जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश सैनी, जिला कोऑर्डिनेटर रूपेश कुमार मीणा के आतिथ्य में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
सभी संभागियों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया । शिविर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सीखे ज्ञान को जीवन में उतारना और युवा पीढ़ी को स्वरोजगार के लिए तैयार करना ही हिंदुस्तान स्काउट का मुख्य ध्येय है।
जिला सचिव चौथमल कुमावत ने कहा कि आधुनिक परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ जीवन जीने के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण का ज्ञान आवश्यक है । जिससे सीखे हुए ज्ञान से स्ववावलंबन बनना, स्वरोजगार, स्टार्टअप ,आत्मनिर्भर बनकर अपने जीवन शैली में गुणात्मक सुधार लाकर आर्थिक सुदृढ़ता लाना ही इस हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले श्रेष्ठ संभागगियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। दक्ष प्रशिक्षकों को भी प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार बुनकर व्याख्याता ने किया।
कार्यक्रम में व्याख्याता कैलाश गुर्जर ,श्रवण सैनी अध्यापक , सुरेश सैनी वरिष्ठअध्यापक , राम रतन सैनी , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कृष्ण कुमार मीणा, ब्लॉक प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव, जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।