मृत्युभोज बंद कर स्मृति में लगाएंगे बरगद व पीपल के पौधे, 10 सीमेंटेड कुर्सियां रखवाई




चौमूँ । भोपावास निवासी गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय मंगला राम मीना की मृत्यु होने पर उनके परिजनों द्वारा मृत्युभोज बंद करने की पहल की सराहना की जा रही है ।

मीणा समाज के मीडिया प्रभारी शेष मानुतवाल ने बताया की मृत्युभोज एक सामाजिक बुराई है, हम सब परिजनों ने राय कर इसे बंद किया है। हमारी दादीजी की स्मृति में भोपावास गांव के श्मशान घाट,अस्पताल परिसर,गांव के मुख्य चौक मे बरगद,पीपल के छायादार पेड़ लगाएंगे तथा परिजनों द्वारा मंदिर परिसर व मुख्य चौराहो पर 10 सीमेंट कुर्सियां रखवाई गईं है। 


मीणा समाज के अध्यक्ष रामचंद्र मीणा व पदाधिकारियों की मौजूदगी में कुर्सियां रखवाई गईं अध्यक्ष रामचंद्र मीणा ने मृत्युभोज बंद करने की पहल की सराहना की। 

इस दौरान कोषाध्यक्ष मुकेश बागड़ी, संरक्षक हनुमान फौजी, मुकेश हाटवाल,मक्खन मीना, सुरेश मीना, मलखान मीना समाज बंधुओ सहित परिवार जनो में जगदीश प्रसाद, गोपीराम, प्रहलाद सहाय, 

मोहन लाल, महेश कुमार, सीताराम, प्रभु दयाल, रमेश, रामजीलाल, महेन्द्र, रामसिंह, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार , राजकुमार, शेषनारायण, पिंटू, रवि, राहुल, अरुण, लक्की,गौतम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने