चौमूँ। सावन माह के पहले सोमवार को श्री मालेश्वर धाम महारकलाँ से कावड़ भरकर बधालेश्वर महादेव मंदिर बधाल में 31 कांवड़ियों की टीम प्रथम डाक कावड़ लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। 31 कांवड़ियों की टीम ने 47 किमी की दूरी 3 घंटे मे पूरी कर पूरे विधि विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
बधालेश्वर महादेव सेवा समिति की टीम ने सवेरे मालेश्वर धाम पहुंचे और मालेश्वर शिव के दर्शन कर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रातः 7:15 बजे कावड़ लेकर रवाना हुए और 10:15 बजे बधालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर शिव का अभिषेक किया।
कावड़िया टीम के सदस्य हिमांशु कुमावत ने बताया कि हर वर्ष विभिन्न तीर्थ स्थलों से झूला कावड़ लाकर भगवान शिव को चढ़ाई जाती है। परंतु इस बार प्रथम डाक कावड़ लेकर आए है। उन्होंने बताया कि इस कावड़ यात्रा में 31 कांवड़ियों की टीम ने 47 किमी की दूरी मात्र 3 घंटे मे पूरी कर शिव का जलाभिषेक किया है।
इस मौक़े पर धर्मेंद्र भोले, प्रकाश भोले, रामचंद्र भोले, राजेश भोले, जीतू भोले, राजेश भोले, दिनेश भोले, राकेश भोले, जितेंद्र भोले, नरेश भोले, अक्षय भोले, सुभाष भोले, राजेश भोले, राजकुमार भोले,
नवरत्न भोले, प्रवीण भोले, शुभम भोले, राहुल भोले, मनोज भोले, आनंद भोले, हिमांशु, चेतन, सुनील, श्रीपाल, अजय, सीताराम, विकास, विक्की, शंकर आदि लोग मौजूद रहे।