शोभायात्रा में रहेगा संतों का आशीर्वाद, 28 जुलाई को शाही लवाजमे से चौमूं पहुंचेगी कावड़ यात्रा


चौमूं। बाबा अमरनाथ कावडिया संघ चौमूं नगर के तत्वावधान में निकाली जाने वाली विशाल 11वीं कावड़ यात्रा, दिनांक 28 जुलाई 2025 को श्री मालेश्वरनाथ महादेव मंदिर महारकला से प्रारंभ होकर चौमूं पहुंचेगी तथा शाही लवाजमे के साथ नगर भ्रमण के पश्चात गोविंद देव जी मंदिर, रावला चौक में अभिमंत्रित जल से जलाभिषेक के साथ समापन होगा। भव्य कार्यक्रम की तैयारी में पिछले दो महीने से लगातार  सैकड़ो कार्यकर्ता जुटे हैं। 
कावड यात्रा को श्री श्री 1008 निंबार्करतन मनोहर शरण पलसाना  श्री श्री 1008 जगतगुरु अवध बिहारी महाराज वीर हनुमान धाम सामोद, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बालमुकुंदआचार्य हाथोज धाम, महामंडलेश्वर हरिकृष्ण दास ग्वालिया बाबा, श्री  श्री 1008 सागरपुरी महाराज, दत्तात्रेय नागा आश्रम मोरीजा, महंत महेश व्यास मालेश्वर् मंदिर् गुरु सुमेर सिंह बलवंत अखाडा आदि द्वारा  कावड़ यात्रा का पोस्टर विमोचन कर  कावड़ यात्रा को आशीर्वाद दिया गया तथा सभी सनातनियों से इस पावन धार्मिक उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया। अब तक इस कावड यात्रा में 1851 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं । 

भव्य कार्यक्रम की तैयारी में कावड़ संघ अध्यक्ष केदार छीपा, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कुमावत, महामंत्री पूरण सैनी, प्रवक्ता एडवोकेट सुरेश गोदारा, व्यवस्थापक प्रवीण सैनी, अटल मेठी, आशीष तांबी संरक्षक रमेश देवन्दा, मनीष टेलर, सिद्धांत जैन, गौरी शंकर छिपा, राधा वल्लभ रावत, उदय सिंह पारीक, गोपाल नाथावत आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने