चौमूं। इस मुहिम के तहत राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)जिला जयपुर ग्रामीण कार्यकारिणी के द्वारा शनिवार,दिनांक 12 जुलाई 2025 को जमवारामगढ़ बांध पर जिला अध्यक्ष मदन कुमार मीणा के नेतृत्व में तथा सतीश कुमार शर्मा के संयोजन में श्रमदान किया।
जिला मंत्री चौथमल कुमावत ने बताया कि रामगढ़ बांध कोई समय जयपुर की लाइफ लाइन था अतिक्रमण आदि से आज इसकी भव्यता प्रकट नहीं हो पा रही है शिक्षक संघ ने भी इसको दृष्टिगत रखते हुए आज जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ श्रमदान किया।
श्रमदान करने वालों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहिताश दादरवाल जिला महिला मंत्री रंजू सुरोलिया, अतिरिक्त जिला मंत्री विष्णु गौरासारा, उपसभा अध्यक्ष नवल किशोर मीणा, उपाध्यक्ष माध्यमिक राकेश पंचोली ,
जिला संगठन मंत्री पुरुष अशोक शर्मा ,जिला संगठन महिला मंत्री खामोश कंवर,वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि मोतीलाल वर्मा ,पूर्व जिला मंत्री ओम टेलर सहित
उपशाखा जमवारामगढ़ मंत्री जगदीश प्रसाद शर्मा , आनंद सिंह ,आंधी उप शाखा अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, कुमकुम चोपड़ा, ममता शर्मा किशोर सैनी, राहुल आदि उपस्थित थे।