नलिनीकांत नायक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त


भुवनेश्वर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं संचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस मीडिया एवं संचार विभाग के लिए एक नई समिति का गठन किया है। इस समिति में कांग्रेस के प्रमुख युवा नेता नलिनीकांत नायक को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। 


वर्तमान में नायक ओडिशा प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव भी हैं। इससे पहले एक पैनलिस्ट और प्रवक्ता के रूप में उन्होंने मीडिया में सटीक जानकारी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करके अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। 


अपनी नियुक्ति के बाद, नलिनीकांत ने राहुल गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पवन खेड़ा, एआईसीसी प्रभारी अजय कुमार लल्लू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास, कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कदम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम और बाराबती-कटक विधायक सोफिया फिरदौस का आभार व्यक्त किया।  


उन्होंने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया। उनकी नियुक्ति के बाद राज्य भर से, विशेषकर काकटपुर विधानसभा क्षेत्र से बधाई संदेश आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने