रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की शिष्टाचार मुलाकात


चौमूँ।  भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुख्यमंत्री आवास जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। पूर्व विधायक ने इस दौरान विधानसभा क्षेत्र की जनहित व विकास संबंधी विभिन्न समस्याओं एवं राजनैतिक विषयों पर चर्चा की।


पूर्व विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश की बागडोर संभालते हुए "डबल इंजन" की भाजपा सरकार को जनकल्याण और सुशासन के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के अनुरूप सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने हेतु संकल्पबद्ध है। 

प्रदेश में भाजपा की बढ़ती ताकत और संगठन की मजबूत पकड़ इस बात का प्रमाण है कि जनता का विश्वास लगातार भाजपा के साथ है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में राजस्थान प्रगति, विकास और सुशासन के नए प्रतिमान स्थापित करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने