सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों से निराश्रित गौवंश को किया जाएगा स्थानांतरित, उपखंड अधिकारी ने बैठक में दिए दिशा निर्देश


चौमूं। उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गौवश  को कांजी हाऊस/गौशालाओं में स्थानांतरित किये जाने बाबत बैठक का आयोजन किया गया जिसमे अधिशाषी अधिकारी खेजरोली, नोडल पशुपालन अधिकारी चौमू/गोविंदगढ़ एव गौशाला संचालक उपस्थित हुए। 


बैठक में उपखण्ड अधिकारी द्वारा इस बैठक के एजेंडे वार अधिकारियों एव गौसंचालकों को सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गौवश  को कांजी हाऊस/गौशालाओं में स्थानांतरित को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने