उद्यमिता प्रोत्साहन समारोह में युवा उद्यमी का सम्मान, स्वावलंबी बनने की अपील


चौमूं । स्थानीय सामोद रोड स्थित राजकीय विद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच, जिला जयपुर द्वारा 300 परिवारों को रोजगार देने वाले युवा उद्यमी पुनीत सिंघल  का सम्मान किया गया। युवा उद्यमी पुनीत सिंघल ने कहा कि अपनी सीए की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात मैंने नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने वाला बनने का निश्चय किया।

आज मैं 300 लोगों को रोजगार प्रदाता बनकर गर्व महसूस करता हूं।
मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच संपूर्ण भारतवर्ष में युवाओं के बीच रोजगार प्रदाता बनने तथा स्वयं का उद्यम स्थापित कर स्वावलंबी बनने की अलख जगा रहा है। 
युवाओं से आग्रह किया कि आप विद्यार्थी जीवन में ही कौशल/स्किल विकसित करें ताकि आप नौकरी की बजाय स्वयं के उद्यम को स्थापित कर सकें। 

स्वदेशी जागरण मंच उद्यमियों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करके स्वावलंबन को बढ़ावा दे रहा है। स्वदेशी, सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने हेतु लगभग 2500 परिवारों से संपर्क कर संकल्प पत्र भरवा गए हैं।

जिला संयोजक देवदत्त शर्मा ने बताया कि स्वदेशी वस्तु व संस्कृति अपनाकर देश को समृद्ध एवं विश्व गुरु बनाने में प्रत्येक भारतीय अपना कर्तव्य निभाएं।

स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से ही देश में आधिकाधिक रोजगार उत्पन्न होंगे,जिससे हर युवा को काम एवं देश की आर्थिक उन्नति संभव हो पाएगी।

सह जिला संयोजक पूनम चंद शर्मा ने उपस्थित 240 युवा एवं 18 विद्वजन सहभागियों से स्वदेशी और स्वावलंबन का संकल्प करवाया।

स्वदेशी जागरण मंच की ओर से विद्यालय को  "37 करोड़ स्टार्ट अप्ज्स का देश" नामक पुस्तिका भेंट की गई।प्रधानाचार्य  शंकर लाल जांगिड़ ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन मालीराम शर्मा  ने   किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने