श्री बांके बिहारी मन्दिर से निकलेगी भव्य शोभा यात्रा



चौमूं। श्री बांके बिहारी मन्दिर , खटोडो का मोहल्ला स्थित श्री बांके बिहारी नवयुवक मंडल समिति के तत्वाधान में 28वीं विशाल शोभा यात्रा हर वर्ष की भाती बड़े जोर शोर से निकलेगी ।
 
शोभा यात्रा शाम 4 बजे मन्दिर प्रांगण से शुरु होकर मुख्य बाजार, चोपड बाजार, बावड़ी गेट, मुख्य बस स्टैंड होते हुए थाना मोड़, धोली मंडी रावण गेट होते हुए पुनः मन्दिर में आकर विसर्जित होगी।

इसके बाद रात 8 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम होगा और मध्य रात्रि महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा । 

शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण जयपुर का सुप्रसिद्ध हिन्दू जिया बैंड है। इस बार शोभा यात्रा में अलवर से राजा एण्ड पार्टी द्वारा विशेष झांकी, राधा कृष्ण, बाल गोपाल, रामलला, बाहुबली हनुमान, श्री सवारियां सेठ जी ओर अन्य मनमोहक झाकियां का चित्रण होगा ।


भजन संध्या में रस बरसाने हेतु दिल्ली से माहीं एण्ड म्यूजिक पार्टी को आमंत्रित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने