जयपुर । हिंदी प्रसार प्रचार संस्थान राजस्थान की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की स्वागताध्यक्ष डॉ ममता शर्मा ने बताया कि प्रांत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विशिष्ट योगदान करने वाले 10 शिक्षकों का सम्मान किया गया l
सम्मानित होने वाले शिक्षाविद प्रोफेसर प्रहलाद सहाय बुनकर (संस्कृत), प्रोफेसर मीरा सिंह (अंग्रेजी), प्रोफेसर हेतराम मीणा (लोक प्रशासन),प्रोफेसर रश्मि वशिष्ठ (राजनीति विज्ञान),प्रोफेसर सौरभ शर्मा (इतिहास),प्रोफेसर भावना शर्मा (राजनीति विज्ञान), प्रोफेसर किरण जैफ (भूगोल), डॉ सौरभ पहाड़िया (अर्थशास्त्र), सपना यादव (अंग्रेजी) डॉ दुर्गा गहन (हिंदी ) का माला व शॉल पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय मुंबई के कुलाधिपति डॉ केशव बढ़ाया ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक ही हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश में करने का महान कार्य करते हैं l शिक्षक के बिना हमें नैतिकता,मूल्य,अनुशासन और ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती l
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ अखिल शुक्ला अधिवक्ता ने कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु का सदैव सम्मान रहा है l गुरु ही हमें जीवन में सही पथ पर चलने की राह दिखाते हैं,हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिए तैयार करते हैं l
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कुल सचिव अविनाश शर्मा ने संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l