विद्याधर नगर काॅलेज में शिक्षक दिवस आयोजित, विद्यार्थी श्रद्धा से ज्ञान प्राप्त करें - प्रो. बुनकर


जयपुर। राजकीय महाविद्यालय विद्याधर नगर जयपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ.प्रहलाद सहाय बुनकर की  अध्यक्षता में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि राजस्थान काॅलेज शिक्षा के पूर्व संयुक्त निदेशक डाॅ. सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्राचीन भारत की ज्ञान परम्परानुसार राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का महत्त्वपूर्ण उल्लेखनीय योगदान रहा है। 

विशिष्ट अतिथि राजस्थान काॅलेज शिक्षा से सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ. दीनदयाल गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित करें और शिक्षकों से एकाग्रचित होकर ज्ञानार्जन करें ताकि करियर निर्माण सुगम हो सके।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर ने विद्यार्थियों को कहा कि वें माता,पिता व गुरुजनों के प्रति श्रद्धा रखें क्योंकि श्रद्धावान ज्ञान प्राप्त करते है और ज्ञान के बिना संसार में कुछ भी पवित्र नहीं है।  


इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष पूर्व खेल अधिकारी पवन कुमार शर्मा व उपाध्यक्ष राजेश जांगिड़ ने  सीनियर स्टेट लेवल बाॅल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाली महाविद्यालय की छात्रा ट्विंकल जैसवाल को माल्यार्पण कर दुपट्टा उढाकर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में डाॅ.चेतना शर्मा ने  गायन प्रस्तुत किया और विद्यार्थियों ने  शिक्षक दिवस के महत्व पर आधारित  क्विज, भाषण, गीत संगीत की प्रस्तुतीकरण व हस्तनिर्मित कार्ड, पेन आदि से शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।


कार्यक्रम का संचालन लक्षिता अग्रवाल व दीपा कुमारी ने किया।सहायक लेखाधिकारी सांवरमल जाट व संयोजक गरिमा भास्कर ने अतिथियों का स्वागत कर अभिनन्दन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने