राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत आंकड़ों के साथ पेश किये- योगिता शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का पुतला जलाया, दो पुत्रों एवं पिता की मौत पर परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के पदाधिकारी


चौमू । ग्राम हस्तेड़ा कस्बे में रविवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिला जयपुर देहात के तत्वाधान में विधानसभा अध्यक्ष का पुतला दहन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष योगिता पंकज शर्मा, काकू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में शर्मा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पूरे सबूत के साथ वोट चोरी के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं जिसे चुनाव आयोग झुठला रहा है । कार्रवाई करने की जगह हमारी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। 
सम्मेलन में कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिला जयपुर देहात अध्यक्ष मालीराम मिश्रा ने कहा कि युवाओं को महात्मा गांधी के मूल्यों से जोड़ने की आवश्यकता है।‌ कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य गिर्राज गर्ग ने कहां कि सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम है। 

सम्मेलन में कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि भाजपा के राज्य में चोरी डकैती लूट हत्या बलात्कार और वसूली जैसी घटनाएं आए दिन हो रही है । 

कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाने के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों हस्तेड़ा गांव में सड़क दुर्घटना में दो पुत्रों एवं पिता की मौत मामले में  कांग्रेस पदाधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे।

परिवार के लोगों ने बताया कि सरकार एवं प्रशासन के द्वारा कोई सहायता नहीं की गई । मामले में जिला अध्यक्ष मालीराम मिश्रा ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गोविंदगढ़ एवं मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर  शिकायत करने पर मौके पर चिकित्सा विभाग की मेडिकल टीम एवं हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे।
 इस मौके पर कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीचंद नेतड, महादेव प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक बाबुलाल मीणा, रामजीलाल मीणा, सलीम कुरैशी, मुकेश डोल्या, भरत मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने