चौमूं। ग्राम सिंगोद कला में आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय रबी फसल बुवाई पूर्व कृषक गोष्ठी का आयोजन उपनिदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक भगवान सहाय यादव तथा कानाराम यादव के सानिध्य में आयोजित किया गया।
कृषक गोष्ठी के बीटीटी सहयोजक डॉक्टर हीरालाल यादव सहायक कृषि अधिकारी गोविंदगढ़ ने गोष्ठी का शुभारंभ कृषि विभाग की उन्नत तकनीकी की चर्चा के साथ किया तथा किसानों को अधिक से अधिक कृषि विभाग से जुड़कर नई तकनीकी तथा अनुदान प्राप्त करने हेतु जागरूक किया।
भगवान सहाय यादव ने आत्मा योजना अंतर्गत कृषक पुरस्कार,कृषक भ्रमण, तथा रबी फसल की बुवाई पूर्व होने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा कि।
कानाराम यादव ने जैविक विधि से कृषि उत्पादन करना तथा रासायनिक प्रभाव के साइड इफेक्ट के बारे में किसानों को बताया।
रींगस सहायक कृषि अधिकारी सतपाल यादव ने किसानों को तारबंदी, फार्म पोण्ड, कृषि यंत्र, सिंचाई पाइपलाईन विभाग द्वारा देय अनुदान के बारे में बताया।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक नवल किशोर गुप्ता ने किसानों को बागवानी का उज्जवल भविष्य तथा बागवानी पर विभाग द्वारा अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई। दिनेश परसोया प्लांट मैनेजर ने बीज के प्रकार तथा हाईब्रिड बीज तथा प्रमाणित बीज के बारे मे कृषको को बताया।
महेंद्र ने बीज कि नई किस्म तथा उसके उत्पादन पर व्याख्यान दिया।
वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक अजय बागड़ा ने कृषि विभाग द्वारा देय अनुदान को प्राप्त करने हेतु किसान को ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया तथा किसान सुविधा ऐप से किसान घर बैठे कृषि विभाग से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा कि।
आत्मा योजना अंतर्गत कृषक गोष्ठी में क्षेत्र के 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
सहायक कृषि अधिकारी हस्तेडा जगदीश प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र सैनी, संतोष यादव, रेखा शर्मा, प्रताप सिंह आदि भी उपस्थिति रहै। कृषक गोष्ठी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई उसमे सभी कृषक उत्साहित होकर प्रश्ननौ के जवाब दिए बाद सभी किसानों को भोजन करवा कर गोष्ठी का समापन किया गया।