अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा यशस्वी सरपंच गांव बढ़ेगा, देश बनेगा--सरपंच सम्मान समारोह का हुआ आयोजन



चौमूं । विधानसभा के मोरीजा क्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा यशस्वी सरपंच गांव बढ़ेगा, देश बनेगा--सरपंच सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान, अल्ट्राटेक सीमेंट की तरफ से घर बनाने संबंधित जानकारियों दी गई। 

इस दौरान कम्पनी द्वारा मोरीजा संरपच मंगल चंद द्वारा किये गये उत्कर्ष कार्य के लिये उनको सम्मानित किया गया । 
इस दौरान कंपनी  के  अधिकृत डीलर राजकुमार शर्मा, सेल्स अधिकारी रवि शर्मा, तकनीकी अधिकारी इंजी. कृपाशंकर सैनी, सेल्स अधिकारी गिरिराज प्रजापत मौजुद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेल्स अधिकारी रवि शर्मा द्वारा बताया गया कि अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा यशस्वी सरपंच सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गत वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा चयनित 20 सरपंचों को सम्मानित किया गया तथा इस वर्ष अल्ट्राटेक टीम के द्वारा प्रत्येकगाँव, शहर पहुंचकर सरपंचों द्वारा किए गए उत्कर्ष कार्य के लिए उनको सम्मानित किया जा रहा हैं।
तकनीकी अधिकारी इंजी. कृपाशंकर द्वारा घर बनाने संबंधी सभी प्रकार की सेवाएं जैसे नक्शा बनाना, 3 D, ATT सेवाएं एवं विभिन्न प्रकार की सेवाएं जो अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है , उनकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ आने वाले अन्य उत्पादों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।


अधिकृत डीलर राजुकमार शर्मा द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया
तथा सरपंच मंगल चंद सैनी द्वारा इस सरपंच सम्मान समारोह में आभार प्रकट किया गया तथा शुभकामनाएं प्रस्तुत की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने